बिहार में नीतीश कुमार सुशासन की सरकार चलाने का दावा करते हैं। जबकि उनके मंत्री, विधायक के बयानों से कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मेरे पास रिवॉल्वर रहता है, निकाल कर ठोक दूंगा। दरअसल उनपर आरोप लगा था कि बांका के बौसी में जमीन कब्जा करने गए थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया था। पुलिस की दखल के बाद वो निकल पाए थे।
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, 'गोपाल मंडल अगर बंधक हुआ तो समझो मर गया, हमसे ज्यादा लाठीबाज गांव वाले नहीं थे, बनिया सब मेरे सामने टिकेगा? एक बार हम लाठी पकड़ लेंगे तो कितने आदमी को झाड़ देंगे, लड़ाकू आदमी तो हम हैं ही, हमारे पास तो हमेशा रिवाल्वर रहता ही है, जरूरत पड़ेगा तो ठोक देंगे.'
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया है कि उनकी 25 बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है। कोरोना काल में ही उन्होंने जमीन खरीदी थी। कोरोना की वजह से वह अपनी जमीन को देखने नहीं जा सके। इस बीच उन्हें खबर मिली कि उनकी जमीन पर कुछ लोग निर्माण करा रहे हैं। उसी को वो देखने गए थे।
भागलपुर के गोपालपुर में विधायक जी अपने समर्थको के साथ 20 एकड़ की जमीन पर कब्जा करने गए थे। लेकिन वहां लोग जमा हो गए और उन्हें बंधक बना लिया गया। इस घटना के बाद स्थानिय पुलिस बहां पहुंची और नेता जी को छुड़ाया।