Hindi News

indianarrative

जेडीयू में शामिल होंगे कन्हैया कुमार! अशोक चौधरी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

kanhiya kumar, ashok chaudhary, jdu

बिहार में सियासत हर रोज करवट लेती है। बिहार में फिलहाल एनडीए की सरकार है और इसके मुखिया नीतीश कुमार हैं, लेकिन आए दिन बीजेपी और जेडीयू के बीच खटपट की खबरें आती रहती हैं। अब चर्चा इस बात की है कि क्या कन्हैया कुमार जेडीयू ज्वाइन कर रहे हैं। सीपीआई के नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जेडीयू के नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की है, इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि क्या कन्हैया सीपीआई छोड़ रहे हैं।

कन्हैया कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक बताया जा रहा है, लेकिन हर जगह इस मुलाकात की चर्चा है। यह मुलाकात इस वक्त हुआ है जब कन्हैया कुमार का सीपीआई से खटपट चल रहे हैं।

कन्हैया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

आपको मालूम में हो कि कन्हैया के खिलाफ सीपीआई ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। उनपर आरोप है कि वो पार्टी कार्यलय में अपने समर्थकों के हुड़दंगई किया। कन्हैया कुमार पिछले साल 1 दिसंबर को पटना में पार्टी के कार्यालय सचिव इंदु भूषण के साथ बदसलूकी की थी।  कन्हैया कुमार उनसे इस बात को लेकर नाराज हो गए थे कि पटना में बेगूसराय जिला काउंसिल की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद उसे अचानक रद्द कर दिया गया था।

बता दें कि कन्हैया कुमार बेगूसराय के रहने वाले हैं। पिछले हफ्ते हैदराबाद में सीपीआई की अहम बैठक हुई थी जिसमें उनके द्वारा पटना में की गई मारपीट की घटना को लेकर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया था।

पार्टी मजबूत करने में लगे हैं नीतीश कुमार

बिहार की राजनीति जिस तरह से भाजपा अपना पांव पसार रही है उससे जेडीयू का कुनबा कमजोर होता जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड अपने भविष्य को देखते हुए अपनी पार्टी पर काम कर रही है। बिहार में एक सलाल सबके सामने हैं कि नीतीश के बाद जेडीयू को कौन चलाएगा, इसलिए नीतीश कुमार खुद पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में लगे है। कई राजनीतिक पंडितों का कहना है कि नीतीश कुमार भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। वो उन सभी नेताओं से मिल रहे हैं जिनके साथ वो आगे पार्टी को चला सकें।