बिहार में कोरोना वायरस के केस लगातार कम रहे हैं। दूसरी लहर के बीच राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। नीतीश सरकार ने एक जून को फैसला लेते हुए राज्य में चौथी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई थी। अब यह 8 जून को खत्म होने जा रही है। उम्मीद है कि जनता को अब लॉकडाउन से राहत मिल सकती है क्योंकि राज्य में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है।
सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात करके कोरोना के हालात की जानकारी ली है। लगभग लगभग सभी जिलों में कोरोना की संक्रमण दर में कमी आई है और इसी के साथ संक्रमित मरीजों की पॉजिटिव दर भी बढ़ी है। इसी के आधार पर राज्य सरकार अब 9 जून से लॉकडाउन को हटा सकती है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सीएम ने सीधे तौर पर सभी जिलाधिकारियों को यह संदेश दिया है कि लॉकडाउन हटने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो और अगर संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसे नियम लागू कर सकते हैं।
सोमवार को कोरोना क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक के बाद ही इस बात पर फैसला होगा कि क्या राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा या फिर इसे हटा लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कहा जा राह है लॉकडाउन में राहत मिल सकती है लेकिन शादी जैसे कार्यक्रमों में अभी भी कड़ाई बरती जाएगी। शादी के कार्यक्रम में अब हो सकता है कि 20 से ज्यादा लोगो को शामिल करने की अनुमति मिल जाए। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर को घटाने में लॉकडाउन का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। जब से राज्य में कोविड लॉकडाउन घोषित किया गया है तब से अब तक कोरोना के मामलों में 80 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है। मौजूदा समय में राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 9 हजार 627 हैं।