Hindi News

indianarrative

ब्लास्ट से फिर दहला Bihar, भागलपुर में एक के बाद एक हुए 20 धमाके, सभी एंगल से हो रही जांच

ब्लास्ट से फिर दहला Bihar

बिहार के भागलपुर में एक के बाद एक करीब 20सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा गया था। ये मामला भागलपुर के नवगछिया का हैं जहां पर एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखा हुआ था जो ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर फटने के बाद नवगछिया बाजार में इफरातफरी का माहौल हो गया था। चारों ओर दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम को बुला कर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- भारत में मिले ओमिक्रोन के दो और नए मामले, जिम्बाब्वे से आए शख्‍स के संपर्क में आने से हुए संक्रमित

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जिला नवगछिया के नोनिया पट्टी में रामचंद्र पासवान के घर में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर में यह ब्लास्ट हुआ है। जिसके बाद इस ब्लास्ट के चलतेन आसपास में करीब 3से 4घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से यहां पर अवैध रूप से गैस सिलेंडरों में रिफलिंग का काम हो रहा था। यही नहीं ग्रामीणों ने कई दफा इसका विरोध भी किया लेकिन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का सिलसिला जारी रहा। आज अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi के इस सपने को America करेगा पूरा

इस ब्लास्ट के बाद प्रशासन की नींट टूट गई है क्योंकि, एक या दो सिलेंडर नहीं बल्कि 20 से अधिक ब्लास्ट हुए हैं। इस घटना के बाद इसी इलाके में कई जगहों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडरों में रिफलिंग के खिलाफ छापेमारी हुई है। एसडीएम की माने तो इस विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी जिसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को लगाया है। हालांकि, इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।