Hindi News

indianarrative

पंचायत चुनाव 2021: कोरोना वायरस ने रोक दिए बिहार पंचायत चुनाव, हालात नॉर्मल होने पर ही जारी होगी अधिसूचना

Bihar Panchayat Election 2021 postponed

बिहार में बढ़ते हुए कोरोना महामारी के बीच पंचायत चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है। बड़ी संख्या में अधिकारी इस महामारी की रोकथाम में लगातार लगे हुए हैं, ऐसे हालात में बिहार पंचाय़त आम निर्वाचन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने 22 अप्रैल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है। यानी अब कोरोना संक्रमण के कहर की वजह से पंचायत चुनाव 15 दिनों के लिए टल गया है।

खबरों की माने तो राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव समेत अन्य कर्मी भी कोरोना से संक्रमित है। लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगन को लेकर आदेश जारी किया है। बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अप्रैल के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की जा रही थी। लेकिन देश के कई राज्यों के साथ बिहार में भी कोरोना संक्रमण ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लिहाजा आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फिलहाल जिला प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी बचाव के कार्य में लगे हुए हैं।

बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी राज्य निर्वाचन आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है। सम्राट चौधरी ने कहा की जो वर्तमान हालात ह उसे देखते हुए ये फैसला सराहनीय है।