Hindi News

indianarrative

बिहार पंचायत चुनाव: आज से होगा 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन, बज गया बिगुल

बिहार पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गयी। अधिसूचना के मुताबिक पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। बुधवार को सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत द्वारा चुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन किया गया।

पहले चरण में यहां होगा मतदान : पहले चरण के तहत जिन 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान कराया जाना है, उनमें रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर जिले का कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले का गोविंदपुर प्रखंड शामिल हैं। पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा।

पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान के माध्यम से छह पदों के लिए चुनाव होगा। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पहले चरण के चुनाव को लेकर संबंधित प्रखंडों में 2119 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। ये मतदान केंद्र 1609 भवनों में बनाए गए हैं। आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की सुविधा के लिए उनके आवासीय क्षेत्र के समीप स्थिति सरकारी भवनों में ही मतदान केंद्र बनाए गए हैं।