Hindi News

indianarrative

लोजपा में चाचा बनाम भतीजा की जंग, चाचा से आप-पार की लड़ाई के मूड में चिराग पासवान, पशुपति पारस के घर पर प्रदर्शन

चाचा से आप-पार की लड़ाई के मूड में चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट और भतीजे चिराग पासवान का तख्तापलट करने के बाद अब पशुपति पारस पटना रवाना हो रहे हैं। उनका ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पटना पहुंचकर वो प्रदेश पार्टी नेताओं से बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इस बीच पटना में उनके स्वागत को लेकर बैंड-बाजों की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर, दिल्ली में सांसद पशुपति पारस के आवास के बाहर युवा एलजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पहले रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने पांच सांसदों के साथ मिलकर पार्टी पर अपना दावा ठोका, बाद में चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया। फिर चिराग पासवान ने एक्शन लिया और पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया। बुधवार को भी इस मसले पर घमासान जारी रहा, पहले चिराग पासवान को दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन अंतिम वक्त में इसे रद्द कर दिया गया। अब देखना होगा कि चिराग पासवान का अगला कदम क्या रहता है। 

पशुपति पारस गुट की ओर से सूरज भान को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वो जल्द से जल्द पार्टी के लिए चुनाव करवाएं। गौरतलब है कि पशुपति पारस की अगुवाई में पांच सांसदों ने चिराग पासवान के कामकाज के तरीके पर सवाल खड़े किए थे, साथ ही अपना अलग रास्ता तय कर लिया था। इस विवाद के बाद चिराग पासवान ने अपने चाचा से मुलाकात करने की कोशिश की थी, हालांकि ऐसा हो नहीं सका।