Hindi News

indianarrative

LJP में बड़ी फूट, चिराग पासवान के बगावती चाचा समेत पांच विधायकों ने छोड़ी पार्टी, पशुपति बोले इस वजह से लिया फैसला

चिराग पासवान के पांच विधायकों ने छोड़ी पार्टी

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। दिवंगत दिग्गज नेता रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) टूट गई है। लोजपा के पांचों बागी सांसदों ने मिलकर चिराग पासवान को पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है और उनके बागी चाचा पशुपति पारस पासवान को नया नेता चुना है। और वहीं, जब सोमवार सुबह चिराग पासवान अपने बागी चाचा पशुपति पारस को मनाने उनके घर पहुंचे तो उनके आने  से पहले ही निकल लिए। अब एलजेपी से फूट की खबरों के बीच पशुपति पारस पासवान ने कहा है कि पांचों सासदों की तरफ से यो जो फैसला लिया गया है वह मजबूरी का फैसला है।

उन्होंने कहा कि हम तीन भाई थे और तीनों ही भाइयों में हमेशा ही बहुत प्यार और स्नेह रहा है लेकिन यह मेरा दुर्भाग्य था कि अब मैं अकेला बचा हूं। 2014में सभी की इच्छा थी की हम एनडीए का पार्ट बने, लेकिन कुछ ऐसे असामाजिक तत्व थे जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में फूट डाला जिससे हमारे 99प्रतिशत कार्यकर्ता पार्टी से नाराज हो गए।

चिराह पासवान के चाचा ने कहा है कि अब पार्टी को फिर से मजबूत बनाने के लिए हमारे पांचों सांसदों की इच्छा थी कि पार्टी को टूटने से बचाया जाए, पार्टी टूटने की बात हो रही है तो मैं बता दूं कि हमने पार्टी तोड़ी नहीं बल्कि उसे टूटने से बचाया है। चिराग पासवान के सवाल में उन्होंने कहा कि चिराग मेरे भतीजे हैं उनसे कभी किसी तरह की शिकायत नहीं थी और न अभी है. वे आवें और साथ में रहें। उन्होंने बताया कि कल शाम सात बजे लोक सभा स्पीकर ने पांचों सांसदों से मुलाकात की है। आगे उन्होंने कहा कि, हमने जेडीयू के किसी भी नेता से कोई मुलाकात नहीं की है, मैं एनडीए के साथ था और मैं हमेशा ही एनडीए के साथ रहूंगा।

पशुपति पारस ने सासंदों के साथ की लोक सभा स्पीकर से मुलाकात

पशुपति पारस ने अपने सांसदों के साथ लोक सभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि स्पीकर को लकसभा में लोजपा नेता के लिए पारस के नाम का लेटर सौंपा गया है जिसे 5 सांसदों का समर्थन हासिल है। इस तरह अब पार्टी पर पशुपति पारस का वर्चस्व कायम हो गया है। वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि, अलग गुट बनाकर ये सांसद जदयू के पाले में जा सकते हैं।

पशुपति पारस बनेंगे पार्टी के नए नेता?

बताते चलें कि, बगावत करने वाले सांसदों में चिराग के चाचा पशपति पारस पासवान के अलावा चचेरे भाई प्रिंस राज, चंदन सिंह , महबूब अली केशर और वीणा देवी शामिल हैं। लेकिन सोमवार की सुबह खबर आई कि बागी सांसदों ने अलग गुट की बनाने की बजाए पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से चिराग को हटाकर पशुपति पारस पासवान को नया नेता बनाने का रास्‍ता चुना है। बागी सांसदों ने चिराग को पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मानने से भी इनकार कर दिया। उन्‍होंने पशुपति पारस को नया नेता बताया है। जाहिर है कि लोजपा के बागी सांसद अब नई पार्टी बनाने की बजाए लोजपा में ही नेतृत्‍व परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं।