Hindi News

indianarrative

Bihar Unlock-2: लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान, दुकान टाइमिंग और कर्फ्यू में भी राहत, जान लें नए नियम

Bihar Unlock-2

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कोरोना संक्रमण में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए लॉकडाउन में और ढील देने की घोषणा की है। बिहार में  बाजार और दफ्तरों में धीरे-धीरे रौनक लौट रही है। अनलॉक-1 की मियाद आज समाप्त हो रही है। हालांकि 16 जून से शुरू होने वाले अनलॉक-2 में थोड़ी और राहत मिली है। अब दुकानें और अन्‍य व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे। इसके अलावा सरकार कार्यालयों को भी शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। प्रतिबंधों में यह छूट एक सप्‍ताह के लिए दी गई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद प्रतिबंधों में 16 जून से 22 जून तक कुछ और छूट देने का फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 'कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अपराहन तक, दुकानें एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अपराहन तक खुली रहेंगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।'

 

इतना ही नहीं सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय भी पहले से कम किया है। अब 7 बजे की बजाए रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। जो सुबह 5 बजे तक चलेगा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सरकार के इस फैसले पर मुहर लगी। 22 जून के पहले एक बार फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी और तब की स्थिति की समीक्षा करते हुए आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा।