Hindi News

indianarrative

Bihar Unlock-3: नीतीश सरकार आज करेगी ऐलान, स्‍कूल-कालेज पर ले सकती है बड़ा फैसला, इन सेक्टरों को मिल सकती है छूट

Nitish Kumar

बिहार में कोरोना के केस लगातर घट रहे हैं। घटते कोरोना के मामले के देखते हुए नीतीश सरकार आज अनलॉक-03 का ऐलान करेगी। आज शाम आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में इस पर फैसला होगा। इस बैठक में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। यानी की आज ये ऐलान होगा की राज्य में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे की नहीं। सीएम नीतीश कुमार ऐलान कर सकते हैं कि राज्‍य में स्‍कूल-कालेज कब से खुलेंगे और कल से छूट के दायरे में कौन-कौन सी बातें शामिल होंगी।

कोरोना के घटते मामलों के बीच उम्‍मीद है कि बाजार को कुछ और पाबंदियों से छूट मिल सकती है। राज्‍य में अनलॉक-01 और अनलॉक-02 के दो हुफ्तों में संक्रमण की दर काफी कम रही है इसलिए उम्‍मीद जताई जा रही है कि अनलॉक-03 में कुछ और छूट मिल सकती है। हालांकि नाइट कफ्र्यू के अभी भी जारी रहने की संभावना है। गौरतलब है कि अनलाक-2 मंगलवार को यानी कल खत्‍म हो रहा है। आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में जो भी फैसले लिए जाएंगे वे बुधवार की सुबह से प्रभावी होंगे। राज्‍य के स्‍कूलों-कालेजों में यह नए सत्र के लिए नामांकन के शुरू होने का समय है। इसे देखते हुए शैक्षणिक संस्‍थानों में धीरे-धीरे गतिविधियां बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि बच्‍चों के स्‍कूल आने पर अभी रोक रहेगी।

अनलॉक-03 के बारे में निर्णय के लिए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आज शाम पांच बजे से होगी। बैठक में अगले एक हफ्ते की रणनीति की रूपरेखा तय की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस बार कुछ शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल खोलने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही शादियों में और होटल- रेस्तरां में भी छूट कुछ और बढ़ने की भी उम्मीद लोग कर रहे हैं। बिहार में स्‍कूल खुलने पर जुलाई में फैसला लिए जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि फिलहाल ऑनलाइन शिक्षा को ही जारी रखने का निर्णय हो सकता है।