Hindi News

indianarrative

दिल्ली में दहशत, बर्ड फ्लू के सारे सैंपल पॉजिटिव, सर्विलांस पर लगे 11 दस्ते

दिल्ली में दहशत, बर्ड फ्लू के सारे सैंपल पॉजिटिव, सर्विलांस पर लगे 11 दस्ते

खबर, बहुत खतरनाक है। बर्ड फ्लू दिल्ली पहुंच चुका है। स्टेट एनिमल हस्बेंड्री डिपार्टमेंट ने कन्फर्म कर दिया है कि दिल्ली में कौव्वों-बत्तख और चिड़ियों की मौत एच 5 एन 1 वायरस से ही हो रही है।

दिल्ली की एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट ने कौवों और बतखों के सारे सैंपल का टेस्ट करने बाद पुष्टि कर दी है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। सारे सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो दिनों के दौरान विभिन्न जगहों पर पक्षियों के मरने की सूचनाओं से राजधानी में दहशत का माहौल बन गया है।

लुटियंस जोन समेत पूरी नई दिल्ली का रखरखाव करने वाली एनडीएमसी भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर है। वैसे तो अधिकारियों का दावा है कि एनडीएमसी एरिया में अभी तक कहीं पर भी कोई मृत या बीमारी पक्षी नहीं मिला है, लेकिन जिस तरह से दिल्ली के अन्य इलाकों में मृत कौवों और बत्तखों के मिलने की खबरें आ रहीं हैं, उसे देखते हुए एनडीएमसी एरिया में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट और हार्टिकल्चर विभाग की टीमें सभी पार्कों में जाकर चेकिंग कर रही हैं। दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार का पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में है और लगातार सर्विलांस में जुटा है। रविवार को विभाग को दिल्ली में पक्षियों के मरने की 60 से 70 कंप्लेंट पहुंची।.