पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पर शनिवार को हानिकार रसायनों वाला रंग फेंका गया, जिससे उनकी आंख को नुकसान पहुंचा है। दर्द में कपड़े के टुकड़े से एक आंख पकड़े हुए चटर्जी ने कहा कि व कोडालिया में प्रचार कर रही थीं, जहां एक होली समारोह में आई थीं। यहां महिलाएं और बच्चे गा रहे थे।
उन्होंने कहा कि, उनके फोन करने के बाद मैं वहां पर गई थी। वो मेरे साथ होली खेलना चाहते थे लेकिन कोरोना के कारण मैंने उन्हें केवल रंग से बिंदी लगाने को कहा। इस बीच दो आदमियों ने कहा कि हम निश्चित रूप से आप पर रंग डालेंगे। मुझे लगा कि वे समूह का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “उन दो लोगों ने मेरे चेहरे के ऊपर कुछ फेंका और तुरंत ही वहां से भाग गए।
भाजपा सांसद ने टीएमसी पर इसका आरोप लगाया है। लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम वह महिला समर्थकों के साथ रवींद्रनगर के कालीतला मैदान आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। तभी कोडालिया दो नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल पंचायत प्रधान विद्युत विश्वास के नेतृत्व में टीएमसी के गुंडों ने उन पर जहरीला रंग डाला।
इस हमले में लॉकेट चटर्जी की आंख और मुंह के कुछ हिस्से जख्मी हुए हैं। हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज किया है। इस मामले को लेकर भाजपा ने कहा कि घृणा, हिंसा और उत्पीड़न का ये खेला अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा। भाजपा ने कहा कि हार की डर से परेशानी टीएमसी के लोग अब महिलाओं को परेशान कर रहे हैं।