Hindi News

indianarrative

लोकसभा में मछली पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने उठाया सवाल, कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्कूल भेजा जाए

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर लोकसभा में बोला हमला

मछली पालन मंत्रालय लेकर केरल और पुद्दूचेरी में दिए गए बयान राहुल गांधी की किरकिरी का सबब बन चुके हैं। राहुल गांधी की यह ऐसी किरकिरी है जो उन्हें और कांग्रेस को हमेशा सालती रहेगी। क्यों कि संसद में मछली पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर संवैधानिक सवाल खड़ा किया और कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘इनके नेता को स्कूल भेजा जाना चाहिए’।

देश में मत्स्यपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बीजेपी सांसद सुनिता दुग्गल के सवाल के जवाब में मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल को निशाने पर लिया। गिरिराज सिंह ने सदन में कहा  कि राहुल ने 2फरवरी को लोकसभा में मछली पालन से संबंधित सवाल पूछा और कुछ दिनों बाद ही भूल गए कि देश में यह ऐसा कोई मंत्रालय भी काम कर रहा है।

गिरिराज ने कहा, "पता नहीं उनकी यादाश्त खत्म हो गई या क्या हुआ, पता नहीं। मुझे ठेस लगा है कि राहुल गांधी ने 2फरवरी को अतारांकित प्रश्न किया था लेकिन पुद्दूचेरी और कोच्ची में जाकर कहा कि मत्स्य पालन विभाग है ही नहीं। मैं सरकार में आऊंगा तो एक अलग मंत्रालय बनाऊंगा। मुझे अफसोस है महोदय कि यह किसका प्रश्न था? मैं संवैधानिक प्रश्न खड़ा कर रहा हूं।"

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर देश में मत्स्यपालन क्षेत्र की जर्जर हालत रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "2014तक पीढ़ियों दर पीढ़ियों तक राज करने वालों ने केवल 3,682करोड़ रुपये ही आवंटित किए थे जबकि मोदी सरकार ने महज छह वर्षों में 32हजार करोड़ रुपये का निवेश किया।" उन्होंने दावा किया कि 1947से लेकर 2014तक कांग्रेस शासन में देश में सिर्फ 100लाख टन मछली उत्पादन हुआ था जबकि मोदी सरकार के पिछले छह सालों में 150लाख टन उत्पदान हुआ।

उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को संबोधित करते हुए कहा, "इनके नेता को पता नहीं है कि मत्स्य पालन विभाग कहां है? मोदीजी ने 2019के पहले दो विभाग बना दिए थे। 32,572करोड़ रुपये के निवेश का मॉडल रखा। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। आज मत्स्य पालन क्षेत्र का विकास 10.87%की दर से हो रहा है जो कांग्रेस शासन में सिर्फ 5.27%था।"

गिरिराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार तंज कसा। उन्होंने कहा, "इनके नेता को कहीं स्कूल भेजिए, इनको बताइए कि भारत में कौन-कौन डिपार्टमेंट काम कर रहा है। नहीं तो ये भूल जाते हैं कि संघीय ढांचे में कौन-कौन से विभाग हैं।"

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुडुचेरी दौरे पर कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार केंद्र में आती है तो अलग से मत्स्यपालन मंत्रालय बनाया जाएगा। उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने लोकसभा में पूछे गए राहुल के एक सवाल के हवाले से आरोप लगाने लगे कि राहुल गांधी जानते हैं कि देश में मत्स्यपालन विभाग पहले से है लेकिन मछुआरों को बहकाने के लिए झूठी बात कही।