देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है, इस बीच कई नेताओं ने इस वायरस की वजह से दम तोड़ दिया। अब बीजेपी के दो विधायकों की कोरोना से मौत हो गई है। राजधानी की लखनऊ पश्चिम सीट से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव (76) का शुक्रवार को निधन हो गया।
सुरेश श्रीवास्तव कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। उनका इलाज एसजीपीजीआई के राजधानी हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी मालती श्रीवास्तव, छोटा बेटा सौरभ भी कोविड पॉजिटिव हैं और वह भी अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनका वाहन चालक भी कोरोना संक्रमित था और उसका कुछ दिन पहले निधन हो चुका है। वहीं संडीला निवासी उनका सेवक भी कोविड पॉजिटिव है। श्रीवास्तव की गिनती राजधानी वरिष्ठतम भाजपा नेताओं में रही। वह महानगर अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर रहे।
वहीं, बीजेपी के एक और विधायक की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश बीजेपी के विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। विधायक का मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक के निधन पर शोक जताया है। औरैया जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का कोरोना वायरस के संक्रमण में आने के बाद मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार को मेरठ के मेडिकल कॉलेज के मडिकल सेंटर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वह चार दिन से भर्ती थे।