Hindi News

indianarrative

बंगाल में बीजेपी के नेता और समर्थकों पर टीएमसी के हमले जारी, जलपाईगुड़ी में सांसद जयंत राय पर प्राणघातक हमला

बीजेपी सांसद जयंत कुमार रॉय पर हुआ हमला

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए महीनेभर से ज्यादा बीत गए हैं, लेकिन यहां हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब जलपाईगुड़ी से बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय पर हमला हुआ है। उनपर यह हमला जलपाईगुड़ी में हुआ है, घायल अवस्था में उन्हें उत्तरी बंगाल के मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है। उनके साथ दो बीजेपी कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर यह हमला तब हुआ जब वह चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर लौट रहे थे।

जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड के भंडारी गच क्षेत्र के 13 अल्पसंख्यक बीजेपी कार्यकर्ता हिंसा के बाद अपना घर छोड़कर वह एक महीने से ज्यादा समय से एक मंदिर में रह रहे हैं। खबरों की माने तो सांसद जब इन कार्यकर्ताओं से मिलकर 5 बजे लौट रहे थे तब उनपर हमला हुआ,जिसमें दो अन्य बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हो गए। जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है।

डॉक्टर जयंत कुमार रॉय ने कहा, करीब पांच बजे TMC के गुंडों ने मुझ पर हमला किया। उन्होंने मुझ पर बांस और डंडे से हमला किया, मेरे हाथ में और सर में चोट लगी है। मेरे साथ अन्य कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ है। पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं बची है।

 

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के HOD डॉ एएन सरकार ने कहा कि सांसद के सिर पर वार किया गया, पेट पर वार किया गया। उनकी हालत स्थिर है, शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई विशेष चोट दिखाई नहीं दे रही है।

 

वहीं, अपनी काली करतूतों को छुपाते तृणमूल कांग्रेस जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने बीजेपी सांसद पर तृणमूल के हमले के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है।