दिल्ली में बीजेपी की दो दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन इस कार्यकारिणी से संदेश बेहद कड़े दिए गए हैं। संदेश यह है कि मात्र 4000 घण्टे बचे हैं और जमीन पर नौ विधान सभा चुनाव जीतने हैं। मतलब यह भी कि 2024 के आम चुनाव में 400 दिन देश हैं और टारगेट 400 सीटों का है।
दिल्ली में बीजेपी की यह कार्यकारिणी नहीं बल्कि विचारों का समुद्र मंथन रहा। इस मंथन से अभी तक उमा भारती का नमन निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर यह नमन कुछ खास लोगों को दिखाई दे गया है तो इस बार ‘शिव’ राज को गरल पीना पड़ सकता है। सत्ता की कुर्सी किसी और को सौंप कर गली मुहल्लों की खाक छाननी पड़ सकती है।
बहरहाल, पीएम मोदी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी लगभग साफ कर दिया। पीएम मोदी ने 400 दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक्टिव होने को कहा। कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दे दिया। इससे साफ हो गया कि बीजेपी नड्डा के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव में उतरेगी। पीएम मोदी के संबोधन में इस साल 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए भी संदेश था।
बेवजह के बयानों से बचने की नसीहत
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम समुदायों को लेकर अपने नेताओं को बड़ी नसीहत दी। पीएम मोदी ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी न करें। उन्होंने कहा कि हमें बेवजह के बयानों से बचना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम लोग सारा दिन काम करते हैं। वहीं, कुछ लोग हैं जो किसी फिल्म को लेकर बयान दे देते हैं। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से पसमांदा मुसलमानों, बोहरा मुस्लिमों तक पहुंच बनाने को कहा। पीएम मोदी ने ईसाई वोट बैंक को लेकर भी संदेश दिया। पीएम ने कहा कि कोई हमें वोट दे या ना दें लेकिन सबसे संपर्क बनाएं। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी धर्मों के निचले तबकों से संपर्क बनाएं। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों से मिले। इसके लिए कभी चर्च जाएं तो कभी यूनिवर्सिटी जाएं।
2024 तक नड्डा रहेंगे पार्टी के अध्यक्ष
बीजेपी ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी। इससे साफ है पार्टी जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव लड़ेगी। नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इसी साल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा था। इसके पहले वह जुलाई 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे। उसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान संभाली थी। भाजपा के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगातार तीन साल के लिए दो कार्यकाल दिए जाने का प्रावधान है।
सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाना होगा
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आजादी के अमृतकाल को कर्तव्य काल में बदलना है। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को अभी से काम दे दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हर दिन अलग-अलग लोगों से मिलना है। इसके साथ ही पीएम ने सीमावर्ती गांवों में संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया। मोदी ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए हमें गांव-गांव जाना होगा। गांवों में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी अब सिर्फ राजनीतिक आंदोलन भर नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब एक सामाजिक संगठन भी है। पीएम ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है। ऐसे में हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास सर्वोत्तम काल के साक्षी बनने का मौका है।
आत्मविश्वास रखो, अतिविश्वास छोड़ो
पीएम मोदी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को अलग से संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार अति आत्मविश्वास की वजह से चुनाव हार गए थे। ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने दिमाग से यह बात निकाल देने होगी कि पीएम मोदी प्रचार के लिए आएंगे और हम चुनाव जीत जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमसभी को अति आत्मविश्वास से बचना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी को मेहनत करने की जरूरत है।’
इस साल देश में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक समेत 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा 2024 में लोकसभा चुनाव भी होना है।