Hindi News

indianarrative

खुल गयी शरद पवार की पोल, BJP ने शेयर कर दिया अनिल देशमुख का वीडियो

शरद पवार के दावे की हकीकत क्या है

महाराष्ट्र की राजनीति में मुंबई के पूर्व पुलिस कमीश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद भूचाल आ चुका है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस और राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बाद शरद पवार भी मैदान में दांव अजमाने उतरे थे। शरद पवार ने अनिल देशमुख के बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लेकिन उनके दांव की उस समय पोल खुल गयी जब बीजेपी ने अनिल देशमुख का वीडियो शेयर कर दिया। वहीं, अब बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

अनिल देशमुख-सचिन वझे के मुलाकात पर शरद पवार का दावा

शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि अनिल देशमुख और सचिन वझे के बीच बातचीत के आरोप गलत हैं, क्योंकि फरवरी महीने में देशमुख अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान शरद पवार ने अनिल देशमुख के अस्पताल में भर्ती होने का पर्चा भी दिखाया और कहा कि कोरोना वायरस की संक्रमण की वजह से वह 5 से 15 फरवरी तक नागपुर के अस्पताल में भर्ती थे। इसके बाद 16 फरवरी से 27 फरवरी तक वह होम आइसोलेशन में थे। शरद पवार ने कहा, 'इससे यह साफ हो जाता है कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप गलत थे, ऐसे में उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। और परमबीर सिंह के आरोपों से महाराष्ट्र सरकार पर कुछ असर नहीं पड़ेगा।'

BJP ने शरद पवार के दावों को बताया झूठा

शरद पवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद BJP ने उनके दावों को झूठा बताया। बीजेपी आईटी सेल ने अनिल देशमुख का एक वीडियो रीट्वीट कर दिया। जिसमें वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। वीडियो में अनिल देशमुख 15 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।'जिसके बाद शरद पवार के दावे की पोल खुलती दिख रही है।

 

वीडियो पर अनिल देशमुख ने दी सफाई

वीडियो समाने आने के बाद अनिल देशमुख ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे कोरोना हुआ था और इसी वजह से नागपुर के अलेक्सिस अस्पताल में 5  फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक एडमिट था। 15 को जब मेरा डिस्चार्ज हो रहा था, तब मैं अस्पताल से घर जाने के लिए नीचे आया और अस्पताल के नीचे पत्रकार मिले। कोविड की वजह से वीकनेस थी तो वहीं बैठकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया गया। घर आकर मैं 27 फरवरी तक होम क्वारंटाइन हो गया और 28 फरवरी को घर से बाहर निकला। फिलहाल, वीडियो के सामने आने के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के दावे की पोल खोलने का दावा बीजेपी कर रही है।