Hindi News

indianarrative

Black Fungus को लेकर AIIMS का Alert, कहा- इन लोगों को ज्यादा खतरा, जानें लक्षण और बचाव…

photo courtesy Google

देश पहले से ही कोरोना महामारी का कहर झेल रहा था, कि अब पिछले कई दिनों से नई बीमार ब्लैक फंगस ने लोगों के बीच आतंक मचाना शुरु कर दिया है। ब्लैक फंगस के केस लगातार सामने आ रहे है। राजस्थान सरकार ने तो म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित कर दिया है। वहीं मुंबई में ये 90 लोगों को जान ले चुका है। हरियाणा में ब्लैक फंगस के 177 से ज्यादा केस है जबकि मध्य प्रदेश में करीब 300 एक्टिव मामले है। इसके अलावा, दिल्‍ली के गंगाराम अस्पताल में 100 मरीज है और एम्‍स में ब्‍लैक फंगस के रोजाना 20 से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे है। इन आकंड़ों को लेकर एम्स ने नई गाइडलाइन्स जारी की है। इस गाइडलाइन के जरिए ब्लैक फंगस से लड़ना आसान हो जाएगा।

ब्लैक फंगस के लक्षण-

  • नाक से खून बहना, नाक में पपड़ी का जमना और नाक से काले रंग जैसा कुछ निकलना।
  • नाक का बंद होना, आंखों के पास सूजन, धुंधला दिखना, आंख और सिरदर्द, कम दिखाई पड़ना, आख खोलने में दिक्कत, आंखों का लाल होना।
  • चेहरे में झुनझुनी जैसा महसूस होना या चेहरे का सुन्न होना।
  • ब्लैक फंगस से आप संक्रमित हैं या नहीं इसके लिए प्रतिदिन खुद को चेक करें और अच्छी रोशनी में करें ताकि अगर पता चल सके कि आप सक्रमित हैं या नहीं।
  • दांत का गिरना या मुंह के अंदर सूजना होना।

ब्लैक फंगस से किसे सबसे ज्यादा खतरा-

  • जिन मरीजों का डायबिटीज लेवल कंट्रोल में नहीं है, या फिर उन्हें स्टेरॉयड या टोकिलीजुमैब दवाई का सेवन किया है उसे इसका सबसे ज्यादा खतरा है।
  • किसी पुरानी बिमारी से ग्रसित या फिर कैंसर के मरीजों को इसका खतरा है।
  • स्टेरॉयड अधिक मात्रा में ले रहे मरीज को इससे खतरा है।
  • कोरोना संक्रमितों या फिर जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं उन्हें खतरा है।

ब्लैक फंगस से बचाव-

  • ब्लैक फंगस से संक्रमित अगर कोई होता है तो इसे उसे ENT डॉक्टर से संपर्क फौरन करना चाहिए. या फिर किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।
  • अपने शुगर लेवल को रेगुलर मॉनिटर करें।
  • किसी अन्य बिमारी से ग्रसित हैं तो उसकी नियमित दवा लेते रहें।
  • स्टेरॉयड का सेवन खुद से न करें, डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • डॉक्टर से सलाह लेकर MRI और CT-Scan करवाएं।

ब्लैक फंगस का इलाज

ब्लैक फंगस के इलाज में केवल एम्फोटेरिसिन बी दवा ही काम आती है। इसके अलावा किसी अन्य दवा से इसका फिलहाल के लिए इलाज संभव नहीं है। ऐसे में इस दवा की मांग अचानक से बढ़ी है। इस दवा की कालाबाजारी न हो इसके लिए सरकार द्वारा 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो इस दिशा में काम करेगी।