Hindi News

indianarrative

Black Fungus: नोएडा में Black Fungus का तांडव, मिल 7 मरीज, 1 की मौत, फैली सनसनी

Black fungus

कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का फैलाव तेजी से हा रहा है। कई राज्य में इसके केस मिले हैं। कोरोना के बाद होने वाले इस बीमारी ने कइयों की जान ले ली है। अब उत्तर प्रदेश में भी इस फंगस ने दस्तक दे दी है। यूपी में भी ब्लैक फंगस से पीड़ित कई मरीज देखने को मिल रहे हैं। ब्लैक फंगस का खतरा अब गौतम बुद्ध नगर पर भी मंडराने लगा है। यहां के कुछ निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज उपचार के लिए भर्ती हुए हैं।

गौतमबुद्ध नगर में मरीजों में ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मामले बढ़ रहे हैं। नोएडा के कैलाश अस्पताल में भी इस बीमारी से पीड़ित एक मरीज को भर्ती कराया गया है। कैलाश अस्पताल के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि नोएडा के बरौला गांव निवासी मांगेराम शर्मा कोरोना से ठीक हो गए लेकिन बाद में उनकी आंखों की रोशनी कम हो गई। उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। वहां मरीज की हालत गंभीर होने पर उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल के पीआरओ आर सी जोशी के मुताबिक नोएडा के बरौला गांव के मांगेराम शर्मा को 15 दिन पहले कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था। करीब चार दिन बाद उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी। मंगे राम को पहले सेक्टर 39 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत खराब होने पर उन्हें मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में ब्लैक फंगस संदिग्द्ध बीमारी के 6 मरीज हैं। शारदा अस्पताल में 2 मरीज बताए जा रहे हैं। हालांकि, इन 2 मरीजों में डॉक्टरों ने अभी ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं की है। इतना ही नहीं हाल ही में एक मरीज की मौत ब्लैक फंगस के कारण हो चुकी है। इस बीमारी की अभी तक कोई इलाज नहीं है। रिसर्च के अभाव में डॉक्टर्स दवा नहीं दे पा रहे हैं।