Hindi News

indianarrative

ऑक्सीजन-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी: दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, जब्त किए 48 ऑक्सीजन सिलेंडर

Black marketing of Oxygen and Remdesivir InjectionBlack marketing of Oxygen Remdesivir Injection

देश में इसस वक्त कोरोना महामारी में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच ऑक्सीजन की कालाबजारी जमकर हो रही है। दिल्ली के सागरपुर थाना पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा जहां से अवैध रूप से ऑक्सीजन बेचने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 32बड़े सिलिंडर और 16छोटे सिलिंडर बरामद किए हैं।

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि इलाके में गश्त के दौरान मुखबिर ने बीट सिपाही को बताया कि दशरथपुरी के एक मकान में अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलिंडर रखे जाते हैं। सिपाही ने इस बात की जानकारी सागरपुर थाना प्रभारी को दी। पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर उक्त मकान पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने सिलिंडर बरामद कर लिए।

जांच में पता चला कि मकान अनिल कुमार का है जिसका औद्योगिक गैस की आपूर्ति करने का कारोबार है। वह बड़े सिलिंडरों से गैस को छोटे सिलिंडरों में डालने के बाद उसे जरूरतमंदों को साढ़े 12हजार में बेचता था। उसका गोदाम मायापुरी में है।

 

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी में दो पकड़े

 

रोमडेसिविर इंजेक्शन की भी इस वक्त जमकर कालाबजारी हो रही है। एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी करते हुए दो अलग-अलग गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कुछ साथियों की पहचान हुई और उन्हें पकडने के लिए पंजाब, मेवात समेत एनसीआर में कई जगह दबिश दी जा रही है। आरोपियों के पास से कुल 81रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपी एक इंजेक्शन की शीशी को 25से 40में बेचते थे। आरोपी ने पूछताछ स्वीकार किया है कि वह इंजेक्शन ब्लैक में बेच रहा था।