बिहार के बांका जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया में मंगलवार की सुबह मस्जिद में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवज सुन आसपास के लोग घबरा कर अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर भागे। धमाका इतना जबर्दस्त था कि मदरसे की बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। माना जा रहा है कि इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं वहीं, पुलिस की माने तो यह बम विस्फोट का मामला है। हालांकि, स्थानिय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से यह घटना हुई है।
वहीं, बांका नगर के थाना प्रभारी शंभु कुमार ने घटने के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, सुबह नवटोलिया क्षेत्र स्थित मस्जिद के पास मंगलवार की सुबह एक मदरसे में बम विस्फोट हो गया। इस घटना में मदरसा भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में 3 से 4 लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि पुलिस इसकी अभी पुष्टि नहीं कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ये बम विस्फोट का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि FSL की टीम को बुलाया जा रहा है और जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि बम विस्फोट है या गैस सिलेंडर विस्फोट है।
गैस सिलेंडर या बम फटने से हुआ विस्फोट?
बताते चलें कि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विस्फोट 5 किलोग्राम का गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, विस्फोट की घटना के बाद आपसाप के कई लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जबकि मौजूद महिलाएं इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पा रही। पुलिस ने कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों का नाम पता करने की कोशिश की जा रही और मामले की जांच जारी है।