Hindi News

indianarrative

बम ब्लास्ट: दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर आईईडी ब्लास्ट, कारों के शीशे टूटे

इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट। (फोटो...गूगल)

राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी के बाद की परंपरा में शामिल बीटिंग रिट्रीट के बीच इजराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम आईईडी ब्लास्ट की खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार, कम तीव्रता के विस्‍फोट के चलते कुछ कारों के शीशे टूट गए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। बता दें कि आज भारत और इजरायल अपने राजनयिक संबंधों की 29वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। भारत में इजराइल के दूतावास ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। इससे पहले साल 2012 में इजराइली डिप्‍लोमैट को दिल्‍ली में निशाना बनाया गया था।

दिल्‍ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक पुलिस ने पहले ही सारा एरिया कवर कर दिया था। फायर की गाड़ी को भी मौके तक नहीं जाने दिया। फायर कंट्रोल रूम को पौने 6बजे कॉल मिली थी कि बम ब्लास्ट हुआ है औरंगजेब रोड पर। कॉल मिलते ही तुरंत कनॉट प्लेस स्थित फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। यह धमाका इजरायली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।