Hindi News

indianarrative

BPSC 65th Mains Exam Result 2021: घोषित हुआ बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

BPSC 65th Mains Exam Result 2021

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वी मुख्य परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में करीब 1142 परिक्षार्थी सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए अगल चरण की परीक्षा इंटरव्यू का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा। बीपीएससी 65वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

साक्षात्कार में भाग लेने के पहले अभ्यर्थियों को आवेदन जमा कराना होगा। बीपीएससी 65वीं परीक्षा के जरिए 14 विभागों में करीब 423 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी आयोग के सयुंक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने दी।

बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 691 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके है। स्कूल-कॉलेज खुलते ही मुख्य परीक्षा कराने की कवायद आरंभ हो जाएगी।