Hindi News

indianarrative

Varanasi से पश्चिम बंगाल 700 किलोमीटर सिर्फ 4 घण्टे में, PM Modi ने बुलेट ट्रेन को दी मंजूरी

Varanasi to Howrah Bullet Train

क्या आपने सोचा है कभी कि आप सुबह 6 बजे वाराणसी जंक्शन से ट्रेन में बैठें और 10 बजे कोलकाता पहुंच जाएं…लेकिन अब ये कल्पना नहीं हकीकत बनने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से पश्चिम बंगाल तक के लिए हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए हरी झण्डी दे दी है। ये प्रोजेक्ट होते ही वाराणसी से शुरू होकर बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेन पटरियों पर चलेगी नहीं बल्कि हवा मे उड़ेगी और महज 4 घण्टों में हावड़ा जंक्शन पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का किराया भी ज्यादा नहीं सामान्य ही होगा।

हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने के लिए सबसे पहले रेकॉन सर्वे किया जाएगा। सर्वे एंजेसियां रुट को लेकर यहां के अभियंता से चर्चा करेंगे। स्थानीय अभियंता की मदद से वाराणसी से पीपीडीयू नगर तक ही रेकॉन सर्वे होगा। इसके बाद मंडल के रेल अभियंताओं की मदद ली जाएगी। बाद में लीडार तकनीक सर्वे भी किया जाएगा। इन सभी सर्वो के बाद जीओ टेक पद्धित सर्वे होगा, जिसमें मिट्टी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जाएगे। हाईस्पीड कॉरिडोर बकसर और गया से गुजरने की संभावनाएं है।

दिल्ली-वाराणसी के लिए भी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन का सर्वे हो रहा है। सर्वे के बाद अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा। उत्तर प्रदेश लखनऊ मंडल, सहायक मंडल इंजीनियर, पीयूष पाठक ने बताया, कि वाराणसी और हावड़ा के बीच हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के लिए कारपोरेशन की ओर से अधिकृत एजेंसी के प्रतिनिधि यहां आ चुके है। अगले महीने से रेकॉन सर्वे की बातें कही जा रही है। आने वाले वर्षों में दिल्ली-वाराणसी-हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलने की संम्भावनाएं है।