Hindi News

indianarrative

पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर का बड़ा खुलासा, बोलें- पंजाब में मंत्री बनने के लिए सिद्धू ने पाकिस्तान में की थी सेटिंग

पंजाब में मंत्री बनने के लिए सिद्धू ने पाकिस्तान में की थी सेटिंग

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि, नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनवाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके करीबियों ने जमकर लाबिंग की थी। पंजाब के पूर्व सीएम की माने तो पाकिस्तान में रहते इमरान खान और नवजोत के बहुत करीबी दोस्त ने उन्हें फोन पर भेजे मैसेज में सिद्धू को मंत्री बनाने की लिखित में सिफारिश की थी। चूंकि मैं इमरान खान से न तो कभी मिला था और न ही व्यक्तिगत तौर उन्हें जानता था, इसलिए पंजाब में कांग्रेस की जीत के तुरंत बाद ऐसा संदेश देखकर मैं हैरान ही नहीं हुआ, बल्कि मुझे बड़ा झटका लगा कि एक व्यक्ति को राज्य का मंत्री पद दिलाने के लिए कैसे दूसरे देश का प्रधानमंत्री और उसके करीबी दबाव डाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BJP की चाल के आगे चारो खाने चित्त हुए SP, BSP और कांग्रेस- आजम खान के गढ़ में गाड़ेगी झंडें

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि, मैंने इस मैसेज को तुरंत कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजा। सोनिया का तो मुझे कोई जवाब नहीं आया लेकिन प्रियंका ने वापस लिखा, बेवकूफ आदमी है जो इस तरह के मैसेज करवा रहा है। यही नहीं, उन्हें मैसेज में यह तक सलाह दी गई कि उसे मंत्री बना लें और अगर वह कभी गड़बड़ ककता है तो उसे कैबिनेट से भी बार कर दें।

कैप्टन ने कहा कि ऐसा मैसेज देखकर नवजोत सिद्धू के पाकिस्तान के प्रति प्रेम और देश की सुरक्षा को लेकर मेरी जो आशंकाएं रही हैं वह और मजबूत हो गईं। उन्होंने कहा कि 2017 में जिस दिन नवजोत सिद्धू की कांग्रेस में एंट्री को लेकर प्राथमिक स्तर पर मेरे और सोनिया गांधी के बीच चर्चा हुई थी तभी मेरा फीडबैक था कि सिद्धू मानसिक तौर पर स्थिर नहीं है। इसके बाद जब सिद्धू कांग्रेस में शामिल होने के लिए सोच रहे थे तब सोनिया गंधी ने कैप्टन को फोन कर उनके बारे में पता लगाने के लिए कहा कि सिद्धू कैसे व्यक्ति हैं। तब उन्होंने सोनिया गांधी को बताया था कि सिद्धू कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनने के लायक नहीं हैं लेकिन कांग्रेस ने नहीं माना तो ये उनकी मर्जी है। उनको खुद एहसास हो जाएगा।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, मैं नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बातचीत नहीं करना चाहता क्योंकि मैंने उनको हमेशा असंतुलित (अनस्टेबल) ही कहा है। मैंने पहले दिन से कहा है कि इस आदमी के पास तो दिमाग ही नहीं है। वह सिर्फ समय खराब कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि, दिल्ली के इंपीरियल होटल में जब सिद्धू संग लंच पर गए तो वो एक बंद कमरे में मिले और बैठक शुरू होते ही सिद्धू अपनी जेब से शिवलिंग निकालकर मेज पर रख दिए और बोलें, कि वह हर रोज छह घंटे मेडिटेशन करते हैं और तीन घंटे भगवान से सीधी-सीधी बात करते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत को टुकड़े-टुकड़े करने का सपना देखने वाले शरजील इमाम की बढ़ी मुश्किलें, चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

इसपर कैप्टन अमिरंदर सिंह ने पूछ लिया कि वह भगवान से उनकी किस तरह की बातें होती हैं तो उसका जवाब था कि बस कुछ इस तरह की.. जैसे, ..इस बार पंजाब में फसल कैसी होगी, बारिश कितनी होगी.. वगैरह, वगैरह। इसके तुरंत बाद मैंने सोनिया गांधी को फीडबैक भेज दिया कि यह लड़का मानसिक तौर पर कतई स्थिर नहीं है। पार्टी को बर्बाद कर देगा। उसके बाद जो हुआ और जो आज कांग्रेस में हो रहा है वह अब सबके सामने है।