Hindi News

indianarrative

BJP की चाल के आगे चारो खाने चित्त हुए SP, BSP और कांग्रेस- आजम खान के गढ़ में गाड़ेगी झंडें

BJP की चाल के आगे चारो खाने चित्त हुए SP, BSP और कांग्रेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। बीजेपी को हराने के लिए प्रदेश की बड़ी पार्टियां सपा, कांग्रेस और बसपा अपनी पूरी जोर लगा रही है। लेकिन भाजपा ने पहले से ही यूपी को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर रखी है। तभी तो सपा की और आजम खान का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर की स्वार सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खाने के सामने ऐसे चेहरे को खड़ा किया है जिसकी वजह से सपा की रातों की नींद उड़ गई है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: PM Modi ने बच्चों से कहा- बढ़ गई आपकी जिम्मेदारी, हताश नहीं बल्कि प्रेरणा लेना है

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुआई वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में शामिल अपना दल (एस) ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान को टिकट दिया है। रामपुर में दो मुस्लिम युवा नेताओं के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। हाल ही में बेल पर जेल से बाहर आए अब्दुल्ला आजम को समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर स्वार से उम्मीदवार बनाया है। लेकिन, बीजेपी ने जब से हैदर को मैदान में उतारा है तब से लोगों को कहना है कि अब हैदर का पलड़ा भारी हो गया है।

यह भी पढ़ें- India-Pakistan Relations: दुश्मनी के बाद दुनिया देखेगी भारत-पाक की दोस्ती- इतिहास में पहली बार साथ करेंगे ये काम

बता दें कि, हैदर अली कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं। काजिम 2017 में स्वार सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें अब्दुल्ला आजम से 65 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। खुद काजिम इस बार रामपुर में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा यहां आजम खान को उतारने जा रही है। रामपुर में जहां आजम और काजिम के बीच में मुकाबला होगा तो स्वार सीट पर दोनों के बेटे एक दूसरे को टक्कर देंगे। हैदर अली को 13 जनवरी को कांग्रेस ने स्वार सीट से टिकट दिया था। हालांकि, इसके बाद वह दिल्ली में अपना दल (एस) में शामिल हो गए। अब उन्हें अपना दल ने भी टिकट दिया है। दिल्ली के मॉर्डन स्कूल में पढ़ने के बाद हैदर अली विदेश में भी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। 2017 में उन्होंने पिता का चुनाव प्रबंधन संभाला था।