अब CBI के अधिकारी या स्टाफ अपनी ड्यूटी के दौरान जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज नहीं पहन सकेंगे. CBI के नए चीफ ने पद संभालते ही ड्यूटी के दौरान अधिकारियों या स्टाफ के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल ने आदेश दिया है कि एजेंसी के हर एक अधिकारी या कर्मचारी दफ्तर में उचित फॉर्मल कपड़े ही पहनेंगे। उन्होंने कहा कि अब ऑफिस में जींस, टी-शर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज नहीं चलेंगे।
जींस और स्पोर्ट्स शूज पर रोक
नए आदेशों के मुताबिक, अब सीबीआई के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर में फॉर्मल ड्रेस पहनने होंगे। साथ ही जींस और कपड़ों के जूतों जैसे कैजुअल वियर को पहनने पर रोक लगा दी गई है। सीबीआई के एक आला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा दिया गया यह निर्देश कार्यालय की गरिमा बनाए रखने और सभी अधिकारियों कर्मचारियों की एक जैसा दिखाई देने के लिए तर्क सम्मत है।
अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से यह देखा जा रहा था कि सीबीआई कार्यालय में कुछ अधिकारी कर्मचारी कैजुअल ड्रेस पहन कर आ रहे थे और इसका प्रभाव धीरे धीरे बड़े पैमाने पर पड़ना शुरू हो गया था. नए निदेशक ने कार्यभार संभालने के फौरन बाद ही इस तरफ ध्यान दिया और उन्होंने सीबीआई के प्रशासनिक विभाग को निर्देश दिया कि इस बाबत एक आदेश जारी किया जाए.
फॉर्मल ट्राउजर शर्ट और फॉर्मल जूते ही पहनने होंगे
इस नए आदेश के मुताबिक, अब सीबीआई के सभी पुरुष अधिकारी कर्मचारियों को फॉर्मल ट्राउजर शर्ट और फॉर्मल जूते ही पहनने होंगे। साथ ही सीबीआई कार्यालय में आने वाले सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन अपनी सेविंग वगैरह करके भी आएंगे, जिन लोगों ने दाढ़ी रखने की अनुमति ली हुई है, वह अपनी दाढ़ी रख सकते हैं।
साथ ही सीबीआई कार्यालय में काम करने वाली महिला अधिकारी और कर्मचारी भी इस आदेश से अछूती नहीं है। उनके लिए कहा गया है कि वे लोग केवल अब साड़ी, सूट, फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर पहनकर कार्यालय आएं। आदेश में कहा गया है कि अब सीबीआई कार्यालय में जींस टी शर्ट स्पोर्ट्स शूज चप्पल और दूसरे कैजुअल वियर पहन कर आने की अनुमति नहीं है।