Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: सेना भर्ती घोटाले में सीबीआई ने 6 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 23 के खिलाफ मामला दर्ज किया

सेना भर्ती घोटाला

सेना भर्ती घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने छह लेफ्टिनेंट कर्नल के अलावा कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन 23 आरोपियों में 17 सेना के अधिकारी और 6 प्राइवेट लोग हैं। सेना के इन 17 लोगों में 17 लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही आदि हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने छह लेफ्टिनेंट कर्नल के अलावा कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

इन लोगों पर सेवा चयन बोर्ड (SSB) के माध्यम से अधिकारियों और अन्य पदों की भर्ती में रिश्वत और अनियमितताओं से संबंधित आरोप लगे हैं। साथ ही सीबीआई ने देशभर में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। जिन 30 स्थानों पर सीबीईआई ने छापेमारी की, वो हैं बेस अस्पताल, छावनी और दूसरे सेना प्रतिष्ठान। इसके अलावा सीबीआई ने कपूरथला, भठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी और जोरहाट समेत कई शहरों में भी छापेमारी की है। छापेमारी में कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल भगवान फिलहाल अध्ययन अवकाश पर हैं और नायब सुबेदार कुलदीप सिंह एसएसबी केंद्रों में संभावित अधिकारी अभ्यर्थियों से रिश्वत मांगने में कथित रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने सेना के 23 कर्मियों और नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें अधिकारियों के संबंधी भी शामिल हैं। यह मामला रिश्वत मांगने और रिश्वत दिलाने के आरोपों में दर्ज किया गया है।