Hindi News

indianarrative

CBSE Class 12 Board Exams 2021: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, रद्द करने के मूड में नहीं है मंत्रालय

CBSE Class 12 Board Exams 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ अहम बैठक की। केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा, सभी राज्यों की तैयारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी 2020 के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। इस वक्त देश भर में लाखों सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सोमवार, 17 मई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री की इस अहम बैठक के बाद सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर अहम एलान कर सकता है।

स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में किसी घोषणा का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय परीक्षाओं को रद्द करने पर सहमत नहीं हुआ है, लेकिन उसने इसे खारिज नहीं किया है। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि सीबीएसई परीक्षाओं पर फैसला 24, 25 मई तक होने की उम्मीद है। सीबीएसई ने भी शुक्रवार को घोषणा की थी कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केंद्र सरकार को देश भर के छात्रों और अभिभावकों के अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें कोविड -19 महामारी के कारण आगामी सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया जा रहा है। सीबीएसई ने अभी तक कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए कोई तारीख जारी नहीं की है, जबकि कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

इधर, छात्रों की ओर से चलाए जा रहे सोशल मीडिया कैंपेन के बाद केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर गहन मंथन में जुटा है। इस परीक्षा को लेकर संशय लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्र और उनके अभिभावक अपूर्ण तैयारी को लेकर परीक्षा रद करने की मांग जोर-शोर से कर रहे हैं। परीक्षा रद होने या फिर से आयोजित होने को लेकर लाखों छात्र दुविधा में हैं। वर्तमान स्थिति और छात्रों के तीसरी लहर से प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को फिर से खोलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। इसके साथ ही, अब ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर बनाने और सभी के लिए सीखने को सुनिश्चित करने के रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।