Hindi News

indianarrative

CBSE 12th Exam: 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 3 जून तक टली सुनवाई, केंद्र सरकार दाखिल करेगी अपना जवाब

photo courtesy Google

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई 3 जून तक टल गई है। आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों बोर्डों ने कोरोना महामारी के चलते कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थीं और इस संबंध में आज एक बार फिर सुनवाई की गई, जिसमें केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से  कुछ दिनों का समय मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को 3 जून तक के लिए टाल दिया।

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई से कहा कि अगर उसने परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और परीक्षा रद्द करने के लिए अपनी पिछले वर्ष की नीति का पालन नहीं करने का इरादा है तो उसके लिए उचित कारण भी बताएं। आपको बता दें कि कोरोना के कहर के चलते इस साल क्लास 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, लेकिन 12वीं की परीक्षाओं को सिर्फ स्थगित किया गया है, लेकिन लंबे समय से मांग उठ रही है कि 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द किया जाना चाहिए और इसपर जल्द फैसला लेना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर याचिका दाखिल की गई है, जिसपर बीते शुक्रवार को हुई सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे टाल दिया था। अब इस मामले में आज एक बार फिर सुनवाई हुई, जिसे एक बार फिर टाल दिया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 जून को होगी। आपको बता दें कि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार को 1 जून तक फैसला लेना था, परीक्षाओं को लेकर अब तक दो बार बैठक हो चुकी है। परीक्षाएं कब और कैसे होंगी, इस पर मंथन चल रहा है।