Hindi News

indianarrative

CBSE ने जारी किया सेमेस्टर सिस्टम, साल में दो बार होंगे एग्जाम, क्या होगा पैटर्न, देखें रिपोर्ट

photo courtesy google

सीबीएसई ने कोविड-19 वायरस को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फैसला किया है। दरअसल, सीबीएसई ने 2021-22 सत्र की 10वीं और 12वीं की सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत 2021 बैच के लिए बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। साल 2022 में होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के शैक्षणिक सत्र को 50 -50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के दो हिस्सों में बांट दिया है। 

जानकारी के अनुसार, पहले सेमिस्टर की एग्जाम नवंबर-दिसंबर में और दूसरे टर्म के एग्जाम मार्च और अप्रैल में होंगे। 10वीं परीक्षा के रिजल्ट के लिए 9वीं के मार्क्स और 12वीं रिजल्ट के लिए 11वीं के मार्क्स अपना योगदान देंगे। सीबीएसई के निदेशक जोसेफ इमैनुएल ने जानकारी जी कि पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर, 2021 में होगी, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2022 में होगी। उन्होंने आगे बताया कि सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम को दो टर्म में बांटा जाएगा, इसके लिए टीचर्स और प्रिंसिपल से बात की गई है।

चलिए आपको बताते है कि  कैसा होगा टर्म-1 एग्जाम का पैटर्न ?

फर्स्ट टर्म के अंत में बोर्ड टर्म-1 एग्जाम लेगा। ये नवंबर-दिसंबर 2021 के बीच लिया जाएगा। मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। एमसीक्यू और असर्श-रीजनिंग टाइप एमसीक्यू भी पूछे जाएंगे। इस एग्जाम को करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे। इसमें टर्म-1 के सिलेबस से ही सवाल आएंगे। क्वेश्चन पेपर्स सीबीएसई तैयार करेगा। एग्जाम के लिए अब कोई सेंटर नहीं दिए जाएंगे।

स्टूडेंट्स उसी स्कूल में एग्जाम देंगे, जिसमें वो पढ़ रहे है। लेकिन एग्जाम की निगरानी के लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा एक्सटर्नल सेंटर सुपरिटेंडेंट्स और ऑब्जर्वर्स नियुक्त किये जाएंगे। छात्रों को ओएमआर शीट पर आंसर देने होंगे, जिन्हें स्कैन कर सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। या फिर स्कूल्स इनका मूल्यांकन कर मार्क्स सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड करेंगा।

टर्म-2 एग्जाम का पैटर्न कैसा होगा  ?

टर्म-2 या ईयर एंड एग्जाम में 50 फीसदी सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे। ये एग्जाम मार्च-अप्रैल 2022 के बीच ली जाएगी। इस एग्जाम को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें एमसीक्यू, शॉर्ट आंसर टाइप और लॉन्ग आंसर जैसे सवाल आएंगे। दोनों टर्म्स के मार्क्स स्टूडेंट्स के ओवरऑल बोर्ड रिजल्ट्स में जुड़ेंगे।