सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 का इंतजार खत्म होने वाला है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट आज 12 बजे जारी किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं के परिणाम आज यानी 03 अगस्त को दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं से कहा है कि वे अपना रोल नंबर तैयार रखें। रिणाम घोषित होने के बाद cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जैसे ही रिजल्ट आएगा वेबसाइट का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
बता दें कि कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सीबीएसई न तो टॉपरों का ऐलान करेगी और न ही मेरिट लिस्ट जारी करेगी।