Hindi News

indianarrative

इजराइली दूतावास ब्लास्ट मामला: दो संदिग्धों की तस्वीर आई सामने- सूचना देने वाले को मिलेगा 10 लाख का इनाम

इजराइली दूतावास ब्लास्ट मामले में दो संदिग्धों की तस्वीर आई सामने

राजधानी दिल्ली में इसी साल 29 जनवरी को इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में दो संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स ने हाथ में एक फाइल और दूसरे ने एक बैग लिया हुआ है। विस्फोट के बाद इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई थी।

एनआईए ने इन दोनों की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। NIA ने ट्वीट किया, 'एनआईए इंडिया, नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट से संबंधित एनआईए केस आरसी-02/2021/एनआईए/डीएलआई के संबंध में सीसीटीवी फुटेज में देखे गए दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने में मदद करने के लिए जानकारी तलाश रहा है।'

 

इसके साथ ही ट्वीट में एनआईए ने कहा कि, इन व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने पर 10 लाख रुपए (प्रत्येक के लिए) की नगद राशि इनाम में दी जाएगी। अगर आप किसी को पहचानते हैं तो do.nia@gov.in, info.nia@gov.in या 011-24368800 और 9654447345 पर जानकारी दें। इसके साथ ही NIA ने आरोपियों के वीडियो और फोटो के लिए गूगल ड्राइव का लिंक भी शेयर किया है।

 

 

बताते चलें कि, एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 29 जनवरी की शाम लगभग 5 बजकर 5 मिनट पर बम धमाका हुआ था। धमाका इजरायली दूतावास के नजदीक हुआ था, जिसमें 3 कारों के शीशे फूट गए थे। जहां बम धमाका हुआ था उसके पास ही एक एनवेलप भी मिला था, जिस पर टू एंबेस्डर इजरायल एंबेसी लिखा था और उसके अंदर यह लिखा था कि यह धमाका एक ट्रेलर है, हम चाहें तो इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं। तुम हमारे टारगेट पर हो।