कोरोना संकट और बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पिछले 1 साल में 3 बार से बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटा दिया गया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। यानी DA में कुल 11 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA की तीन किस्तें आनी बाकी थीं। कोरोना संकट के दौरान सरकार की ओर से DA पर रोक लगा दी थी। अब DA बढ़ने के बाद सितंबर से बंपर सैलरी आने की उम्मीद है।
केंद्रीय कर्मचारियों का प्रोमोशन होना भी बाकी है। कर्मचारी अपना सेल्फ असेसमेंट भर चुके हैं। अब ऑफिसर रिव्यू होना बाकी है। इसके बाद प्रोमोशन की फाइल आगे बढ़ेगी। प्रोमोशन होने के साथ केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में भी बढोतरी होगी। दिसंबर तक अप्रेजल का असेसमेंट पूरा होना है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक प्रोमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी होनी है।