Hindi News

indianarrative

Chamoli Disaster: तपोवन में फिर आई ‘आफत’ रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोली में रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन।

उत्तराखंड के चमोली (Chamoli Disaster) में आए आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले पांच दिनों से जारी थी, जिसे अब रोकना पड़ा है। तपोवन टनल (Tapovan Tunnel Rescue Operation) में पानी निकलने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल के लिए रोकना पड़ा है। पानी के साथ मलबा भी सुरंग में आ रहा है. नदी टनल से जुड़ चुकी है, जिससे मुश्किल हो रही है। सभी बचावकर्मी सुरक्षित हैं। SDRF ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी साझा की है।

टनल में पानी के आने की वजह अलखनंदा नदी के जलस्तर का अचानक बढ़ना माना जा रहा है। चोमली में आए सैलाब से अब तक 30 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। 170 से ज्यादा लोग लापता हैं। तपोवन के पास टनल में 34 लोगों के फंसे होने की खबर है। इन्हीं को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिसे रोकना पड़ा है।