Hindi News

indianarrative

Corona: Delhi की मशहूर बाजारों में पसरा सन्नाटा, 25 अप्रैल तक Chandni Chowk तो 21 अप्रैल तक Khari Baoli Market रहेंगी बंद

photo courtesy mint

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राजधानी दिल्ली के हालात भी बिगड़ते जा रहे है। हर दिन हजारों कोरोना के मरीज निकलते जा रहे है। इन बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया और स्वयं आगे आकर 25 अप्रैल तक बाजार को बंद रखने का फैसला किया। वहीं खारी बावली मार्केट के दिल्ली किराना कमेटी और तिलक बाजार केमिकल मर्चेंट एसोसिएशन ने भी अपनी मर्जी से मार्केट को 21 अप्रैल तक अपनी दुकानें बंद कर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया।

आपको बता दें कि चांदनी चौक दिल्ली का सबसे ज्यादा व्यस्तम और भीड़-भाड़ वाला इलाका है, जहां सामानों की खरीददारी करने के लिए रोजाना हजारों की तादाद में लोग पहुंचते है। ऐसे में भीड़-भाड़ वाले इस बाजार से कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल सकता है। इसी को ध्यान में रखते में हुए व्यापारियों के संगठन कैट ने मार्किट को बंद रखने की अपील की है। आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार को 25,462 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। दो दिनों में ही 49,837 मरीज मिल चुके है। एक्टिव मरीजों की तादाद 75 हजार पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कुल 8 लाख 53 हजार 460मामले आ चुके है। जिसमें से सात लाख 66 हजार 398 मरीज ठीक भी हो चुके है जबकि होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 34,398 हो गई है। आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्य सचिव विजय देव के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठक के दौरान कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करेंगे। साथ ही इस मीटिंग में दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर विचार भी हो सकता है।