Hindi News

indianarrative

Naxal Encounter Bijapur: बीजापुर मुठभेड़ में लगभग 11 नक्सली ढेर, पांच जवान भी शहीद, पीए मोदी ने शोक जताया

बीजापुर मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के नक्सलग्रस्त बीजापुर में हुई मुठभेड़ में दर्जन भर से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि सुरक्षाबलों के पांच जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। सुरक्षाबलों के घायल जवानों को रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर्स को लगाया गया है। रायपुर के नक्सल विरोधी अभियान के डीआईजी ओपी पाल ने कहा है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या की सही कुछ समय बाद पता चलेगी क्योंकि घटनास्थल पर 250 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजापुर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारजनों को सांत्वना दी हैं। उन्होंने कहा जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

डीआईजी ओपी पाल ने बताया कि शहीद होने वाले जवानों में DRG के 3 और CRPF का 2 जवान शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का भी शव बरामद किया है। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने इसकी पुष्टि की है।

इधर नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने वाले जिला रिजर्व गार्ड के तीन जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।