कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी कर्फ्यू लगाया गया है। सिर्फ जरुरी सेवाओं पर ही छूट है, लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक शर्मनाक वाकया सामने आया। जिसने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में लगे प्रशासनिक अमले को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। दरअसल, कलेक्टर ने अपनी प्रशासनिक ताकत का इस्तेमाल कर युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर सड़क पर जोर से पटक दिया और फिर थप्पड़ भी जड़ दिया। इतना ही नहीं कलेक्टर साहब इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इस 13 साल के युवक को पीटने का भी हुक्म दे दिया।
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
डीएम के हुक्म का पालन करते हुए वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक को डंडे मारने शुरु कर दिए। इस दौरान किसी ने डीएम रणवीर शर्मा का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो को देखने के बाद मामले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया और सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूं मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए कहा- 'सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है।' बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ कलेक्टर रणवीर शर्मा ने ये अमानवीय शर्मनाक हरकत की थी, उसने बकायदा रणवीर को अपनी दवाई की पर्ची भी दिखाई और बताया कि वो दवा लाने मेडिकल स्टोर जा रहा था।
This shameless collector in Chattisgarh not only abused his power but also slapped an innocent boy out on the road during pandemic and slammed his phone on the road. Not only should he be dismissed from service but there should be FIR. @bhupeshbaghelpic.twitter.com/4LyW448kEh
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 22, 2021
लेकिन डीएम रणवीर शर्मा नहीं मानें और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि यह उनका वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं युवक का मोबाइल पटकने और सुरक्षाकर्मियों से पिटवाने के बाद उन्होंने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दे दिए। वीडियो वायरल होने के बाद अपने बचाव में कलेक्टर ने माफी मांगी और कहा- 'मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था। वो टीकाकरण के लिए बाहर आया था लेकिन उसके पास कोई उचित दस्तावेज नहीं थे। बाद में उसने कहा कि वो अपनी दादी से मिलने जा रहा है। जब उसने दुर्व्यवहार किया तो मैंने उसे गुस्से में थप्पड़ मार दिया। वो 13 साल का नहीं बल्कि 23-24 साल का था। मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है और मैं माफी मांगता हूं।'