Hindi News

indianarrative

बिना डॉक्टर की सलाह के न दे कोरोना की दवा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

बिना डॉक्टर की सलाह के ने कोरोना की दवा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

इस वक्त पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कई राज्यों में मामले को बेकाबू होता देख लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण होने पर कई लोग बिना डॉक्टर की सलाह के ही दवा लेने लगते हैं ऐसे में यह जानलेवा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ का है जहां पर एक परिवार ने बिना डॉक्टर के सलाह के कोरोना की दवाई पी ली जिसके बाद 7 लोगों की मौत हो गई और 5 की हालत गंभीर है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है और 5 की हालत गंभीर है। कहा जा रहा है कि कोरोना के लक्षण होने पर परिवार ने बिना डॉक्टरी सलाह के कोई दवा पी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दूसरे संभावित एंगल से भी जांच कर रही है।

घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। यहां कोरमी गांव में परिवार के सभी लोगों ने एल्कोहल युक्त कोई दवा पी थी। लेकिन कुछ देर बाद ही सबकी तबीयत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक 7 लोगों की जान चली गई। मृतकों में से 4 लोगों का अंतिम संस्कार रात में ही कर दिया गया जिसके बाद मामला संदेहास्पद भी हो गया है।

 

5 लोगों की हालत गंभीर है और वे अस्पताल में भर्ती हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया, ''होमियोपैथिक दवा पीना इन मौतों का कारण हो सकता है क्योंकि वो एल्कोहलिक है। अन्य कारणों को पता करने के लिए भी टीम लगी है। 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 अस्पताल में भर्ती हैं।''