छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सल हमले में देश का भारी नुकसान हुआ है। इस हमले में CRPF के 22 जवान शहीद हो गए और 33 जवान घायल हैं। करीब 200 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था। इस हमले के दौरान सीआरपीएफ के फील्ड कमांडर, ऑपरेशन के सेकेंड-इन-कमांड रैंक ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट संदीप द्विवेदी बुरी तरह घयल हो गए थे। उनके अलावा डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार भी इसमें घायल हैं।
दो गलियां लगने के बाद भी लड़ते रहे डिप्टी कमांडेंट संदीप द्विवेदी
डिप्टी कमांडेंट संदीप द्विवेदी सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन के साथ तैनात हैं। सैनिक स्कूल से पासआउट कमांडेंट द्विवेदी इस समय कई लोगों के हीरो बन गए हैं। इस हमले के दौरान उनकी दायीं बांह पर दो गोलियां लग लई थी लेकिन फिर भी वो नक्सलियों से लड़ते रहे। रविवार को सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह ने उनसे मुलाकात की। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं। उनकी एक फोटो सामने आई है जिसमें वो अस्पताल में हैं और हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ है, इस तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
नक्सली हमले को इंटेलीजेंस की माना जा रहा चूक
नक्सली हमले को लेकर डायरेक्ट जनरल कुलदीप सिंह ने कहा है कि नक्सली इस समय निराश हो चुके हैं। सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ के सूनसान इलाकों में भी अपने कैंप्स बना लिए हैं। यही बात उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि अब उनके खिलाफ और ज्यादा गंभीर ऑपरेशंस चलाए जाएंगे। शनिवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को इंटेलीजेंस की चूक माना जा रहा है।
गलत इनपुट मिली थी CRPF को
सीआरपीएफ के पास नक्सलियों के दो टॉप लीडर्स मादवी हिदमा और सुजाता के मौजूद होने की इनपुट थी। लेकिन सूत्रों की मानें तो ऐसा कछ नहीं था और यह एक जाल था जो नक्सलियों ने बिछाया था। इनपुट मिलने के बाद 2000 जवानों के छह कैंप्स में मौजूद थे, उन्हें इनपुट मिलने के बाद भेजा गया। इसमें सीआरपीएफ की स्पेशलाइज्ड जंग वॉरफेयर यूनिट कोबरा को रवाना किया गया।
नक्सलियों ने U आकार में CRPF की टीम को घेरने का बनाया था प्लान
इन जवानों को बस्तरिया बटालियन और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की यूनिट से भेजा गया था। एक टीम उस जगह पर पहुंच गई जहां पर नक्सली कमांडर्स के मौजूद होने की खबर थी। इसी समय करीब 00 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को तीन तरफ से घेर लिया था। जंगल में भारी फायरिंग शुरू हुई जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया। वहीं, अधिकारियों की मानें तो नक्सलियों को उनकी रणनीतियों का फायदा मिला। नक्सलियों ने U के आकार में सीआरपीएफ की टीम को घेरने का प्लान बनाया हुआ था।
अब यह लड़ाई रुकेगी नहीं, हम इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे- अमित शाह
इस हमले के बाद गृह मंत्रालय हाई अलर्ट पर है, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि, वो जवानों के बलिदान को जाया नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि अब यह रुकेगा नहीं, बल्कि और तेज होगा। माना जा रहा है कि नक्सलियों के इस हमले के बाद अब सरकार पूरी तरह से इसे खत्म करने की प्लान कर रही है।