जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भारतीय सेना ने किसी भी भी अंदर से झकझोर कर रख देने वाला एक वीडियो जारी किया है। चिनार कॉर्प्स के ट्विटर हैंडल से जारी यह वीडियो पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताता है।
वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि सीआरपीएफ बटालियन की बसों को टार्गेट करने वाला आत्मघाती आतंकवादी सिर्फ 20 वर्ष का आदिल अहमद डार था। उसने अपने घर से महज 10 किलोमीटर की दूर पर ही हाइवे पर सीआरपीएफ की बसों को विस्फोटकों से भरी कार के जरिए निशाना बनाया और इस घटना में 40 जवान शहीद हो गए। 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले ने 70 अन्य जवानों को जख्मी कर दिया।