Hindi News

indianarrative

क्रिसमस की सुबह भूकंप के झटकों से खुली दिल्ली वालों की आंख!

क्रिसमस की सुबह भूकंप के झटकों से खुली दिल्ली वालों की आंख!

क्रिसमस (christmas) के दिन की शुरूआत दिल्ली वालों के लिए झटकों से हुई है। शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे दिल्ली में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों दिल्ली वालों का चैन और भूगर्भ वैज्ञानिकों की नींद उड़ा दी है।

शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप के झटके कम तीव्रता के थे। दिल्ली के नांगलोई इलाके में सुबह 5.02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई।

राजधानी दिल्ली में यह एक हफ्ते के भीतर दूसरा मौका है जब धरती हिली है। इससे पहले 17 दिसंबर को भी भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। हालांकि, अच्छी बात यह रही थी कि इस दौरान भी जानमाल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।.