Hindi News

indianarrative

coronavirus update Delhi न्यूज: दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, सहमी दिल्ली सरकार

Arvind Kejriwal calls emergency meeting on coronavirus

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कल शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एक आपात बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा की जाएगी और संक्रमण को रोकने के लिए प्लान बनाया जाएगा।

कहा जा रहा है कि, दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को काबू करने के लिए सीएम कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. इनमें नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसे कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की जा सकती है। वहीं अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में रोजाना 1500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी कोरोना के 1,819 नए मरीज मिले, जबकि 11 और मरीजों की मौत हो गई थी।

बताते चलें कि, दिल्ली के कुछ प्राइवेट अस्पतालों ICU बेड और वेंटिलेटर की कमी सामने आई थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 33 बड़े अस्पतालों में 25-25 ऱी,जी आईसीयू और सामान्य बेड बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इन 33 अस्पतालों में 30 मार्च तक कोविड के 1,705 सामान्य बेड थे, जो अब बढ़कर 2,547 हो गए हैं। यानी कुल 842 कोविड के समान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं।