Hindi News

indianarrative

दिल्ली कैंट रेप एंड मर्डर केस: लोगों के विरोध के दौरान मंच से गिरे सीएम केजरीवाल,दलित परिवार से मिलने पहुंचे थे घर

photo courtesy google

दिल्ली कैंट के नांगल गांव में 9 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने का मामला गर्माता जा रहा है। बुधवार को राहुल गांधी के बाद दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। एक तरफ घर के अंदर जहां वो पीड़ित परिवार से मिल रहे थे तो वहीं दूसरी ओर लोग बाहर केजरीवाल का विरोध कर रहे थे। लोगों का विरोध इतना था कि वो मंच से उतरते वक्त गिर पड़े।

बाद में उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला। इसके बाद केजरीवाल गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पीड़िता के माता-पिता से मिला। उनके नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे और शीर्ष वकीलों को नियुक्त करेंगे ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिले। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार सुबह यानी आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

इससे पहले पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने कई पार्टी के नेता पहुंचे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नांगल गांव पहुंचे, जहां वो पीड़ित परिवार से मिले और पूरी घटनाक्रम के बारे में जाना। उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा भी दिलाया। आपको बता दें कि दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को 9 साल की बच्ची की मौत की खबर सामने आई थी। परिवार वालों का आरोप है कि बच्ची का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। फिर उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।