Hindi News

indianarrative

उत्तर प्रदेश में होली पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, इन सात नए रूटों पर हवाई सेवा शुरू

Gorakhpur Airport

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में सात नए रूटों पर हवाई सेवा की सौगात मिली है। गोरखपुर से लखनऊ तक विमान सेवा रविवार से शुरू हो गई। उन्होंने गोरखपुर-लखनऊ तक की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी जहाज से यात्रा कर सकेंगे।

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज से चार साल पहले महज एक फ्लाइट थी, अब 12हो गए हैं। रविवार को गोरखपुर के साथ ही प्रयागराज और आगरा से देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। दो नई उड़ानों की शुरुआत 29मार्च से हो जाएगी। अब चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे।

इन राज्यों में भी जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

  • लखनऊ जाने में केवल 1500रुपये लगेंगे और महज 55मिनट में यात्रा पूरी हो जाएगी।
  • अब गोरखपुर से सात प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है और इसका आगे भी विस्तार होता रहेगा।
  • विगत चार सालों में प्रदेश में हवाई सेवा का तेजी से विस्तार हुआ है।
  • उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने प्रदेश बन रहा है। दो क्रियाशील हैं और तीन एक्टिव होने जा रहे हैं।
  • ललितपुर, झांसी, सोनभद्र, श्रावस्ती, अलीगढ़ और मुरादाबाद में हवाई सेवा शुरू करने का कार्य चल रहा है।
  • मेरठ से दिल्ली रैपिड रेल का काम तेजी से जारी है।
  • वाराणसी और प्रयागराज को लाइट मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है।
  • पहले दिन 22यात्रियों के साथ ही भाजपा व हिंदू युवा वाहिनी के 40नेताओं समेत 62यात्रियों ने गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान भरी।

उत्तर प्रदेश से सात नए रूटों पर हवाई सेवा की सौगात मिली है। इनमें से पांच रूटों गोरखपुर से लखनऊ (एलायंस एयर-एयर इंडिया) की उड़ान के साथ ही प्रयागराज- भोपाल (इंडिगो), प्रयागराज- भुवनेश्वर (इंडिगो), आगरा-भोपाल व आगरा- बेंगलुरु की फ्लाइट सेवा 28 मार्च को शुरू हुई। 29 मार्च से आगरा-मुंबई और आगरा-अहमदाबाद की उड़ान प्रारम्भ हो जाएगी।