Hindi News

indianarrative

अयोध्या, हिंदू और राम मंदिर पर अखिलेश ने मुंह खोला तो CM योगी ने ऐसा दिया जवाब कि बगलें झांक रही है समाजवादी पार्टी

अखिलेश के बयानों पर सीएम योगी का पलटवार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर ऐेसे शब्द भेदी बाण चलाए हैं कि उनके युवा नेता अखिलेश यादव जिंदगी भर याद रखेंगे। योगी ने बिना नाम लिए कहा कि 'उनके अब्बाजान कहते थे कि अयोध्या मे परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। तीन साल से पहले ही राम लला के भव्य दर्शन श्रद्धालुओं को मिलने लगेंगे।

सीएम योगी ने कहा हमने वादा कि था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने 1990 में भी कहा था कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहीं मंदिर बनेगा। तब इन लोगों ने गोली चलवा दी थी, लेकिन अब आप देख लीजिए, मंदिर का काम शुरू हो चुका है और जल्द इसे पूरा किया जाएगा। अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे पर योगी ने चुटकी लेते हए कहा कि मैं तो हैरान हूं। उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला। अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दो। सपना देखने का हक सबको है।

दरअसल, शब्दबाण का सिलसिला अखिलेश यादव के एक बयान से आया जिसमें कहा था कि वो बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हैं। जहां तक भगवान की पूजा की बात है, आप सैफई का मंदिर देखिए, हमारे यहां मंदिर तो हमारे जन्म से पहले के हैं। नेताजी हनुमान जी की पूजा न जाने कब से करते आए हैं, तो हम हैं ही नहीं हिंदू, केवल भारतीय जनता पार्टी हिंदू है? जो पाप करे वह हिंदू है?'