Hindi News

indianarrative

CM Yogi के गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमला! कुछ दिन पहले ही Lady Don ने दी थी बम से उड़ाने की धमकी

Courtesy Google

गोरखनाथ मंदिर पर हमला होने की खबर ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही 'लेडी डॉन' नामक एक ट्विटर हैंडल यूजर ने गोरखनाथ मंदिर समेत मेरठ और लखनऊ के विधानसभा में भी बम धमाके की धमकी दी थी। लेडी डॉन नामक एक ट्विटर हैंडल से किए गए पहले ट्वीट में लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है। यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी। एक घंटे बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगी। राशिद ने बम लगा दिया है। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई।

तभी फिर ट्वीट किया गया कि गोरखनाथ मठ में आठ जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है, योगी आदित्यनाथ के चीथड़े उड़ जाएंगे। मेरठ में दस जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी गई। जब ये ट्वीट आ रहे थे तब सीएम योगी गोरखपुर में ही थे लिहाजा यहां उनकी सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई। अब खबर सामने आ रही है कि गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार लेकर एक शख्स ने हमला कर दिया। स्‍थानीय पुलिस के साथ इस मामले की जांच में एटीएस भी जुड़ गई है। 

यह भी पढ़ें-लग्जरी गाड़ी में बैठकर आए इमरान खान के भेजे गुंडे, लंदन में पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ पर किया हमला, देखें Video

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 875 पुलिसकर्मी संभाल रहे हैं। यही नहीं, पीएसी जवानों को भी लगाया गया है। गोरखनाथ मंदिर का सुरक्षा घेरा काफी मजबूत किया गया है। मंदिर परिसर में बम निरोधक दस्ता स्थायी तौर पर तैनात है। यहां के सुरक्षा घेरे को मजबूती देने के लिए एक प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है।

मंदिर परिसर में पुलिस चौकी बनाई गई है। परिसर की सुरक्षा के लिए 875 पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तो है ही गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं। जाकारी के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर रविवार की देर शाम धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने दोनों जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और 10 मिनट तक वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से जूझता रहा। लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को धर दबोचा। इस दौरान वह भी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- चीन के मास्टरमाइंड ने भारत में बिछाया ठगी का जाल! क्रिप्टोकरंसी के जरिए वसूलता था पैसा, दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

आशंका जताई जा रही है कि उसका एक साथी भी था, जो भाग निकला। हमलावर कैंट क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस का निवासी है। देर रात गोरखनाथ थाने में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर शाम एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। दस्ते ने आरोपित के घर की तलाशी ली। आरोपित के परिवारवालों को हिरासत में लिया गया है।