Hindi News

indianarrative

दो हिंदु युवकों को छुरा घोंपा, राजस्थान के बारां में सांप्रदायिक हिंसा, बाजार-वाहन फूंके, हालात बेकाबू, इंटरनेट बंद

राजस्थान के बारां में सांप्रदायिक हिंसा, फोटो सौजन्य- google

राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दो हिंदू युवकों को छुरा घोंपे जाने के बाद रविवार को सांप्रदायिक हिंसा फैल गई। एवं भीड़ ने दर्जनों वाहन एवं दुकानों में आग लगा दी तथा तोडफोड़ की। प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है एवं इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है। पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे लेकिन दो समुदायों के लोग हाथों में डंडे, लोहे की छड़ें एवं हथियार लेकर देर शाम तक उपद्रव करते रहे। उन्होंने एक दमकल गाड़ी में भी आग लगा दी और पुलिस एवं सरकारी वाहनों समेत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

घटनास्थल पर मौजूद बारां के पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने कहा, ‘‘स्थिति तनावपूर्ण है। भीड़ की हिंसा जारी है और हम स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ वैसे हिंसा में किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया है तथा कोटा रेंज के डीआईजी रवि गौड़ समेत वरिष्ठ अधिकारी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गये हैं।

प्रशासन से मिली जानकारी के अवसार को धरनावाड़ा सर्किल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल गुर्जरऔर राकेश धाकड़ नाम हिंदू युवकों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने पर धरना दिया लेकिन पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। इसके बाद फिर हिंसा भड़की और मुसलमान और हिंदुओं में संघर्ष होने लगा।

प्रशासन ने हिंसा को काबू करने के लिए कई जिलों की फोर्स को बारां के छबड़ा में तैनात किया है। खबर लिखे जाने तक हिंदू युवकों को चाकू से घायल करने वाले मुस्लिम समुदाय के आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए थे। हालात बेहद तनावयुक्त बने हुए हैं। हिंसा और आगजनी में कई सरकारी वाहन क्षति ग्रस्त हो गए है। दंगाईयों ने दर्जनों दुकानें भी फूंक दी हैं।