इस वक्त टूलकिट को लेकर जमकर सियासत हो रही है, जैसे ही यह मुद्दा बाहर आया तो कांग्रेस के पैरों तले जमीन खिसक गई। सोशल मीडिया पर वायरल दस्तावेज को लेकर दावा किया गया कि ये 'कांग्रेस का टूलकिट' है। जिसके तहत प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना, कुंभ मेले को बदनाम करना, ईद का महिमामंडन और कोरोना में हुई मौतों पर देश को बदनाम करना है। अब कांग्रेस के ही एक नेता ने स्वीकार किया है कि टूलकिट कांग्रेस पार्टी द्वारा ही तैयार किया गया है।
कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने स्वीकार किया कि टूलकिट के लीक हुए दो डॉक्यूमेंट्स में से एक ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी (AICC) के शोध विभाग द्वारा तैयार किया गया है। राजीव गौड़ा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि AICC ने ही सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर एक शोध पत्र तैयार किया। हालांकि गौड़ा ने कहा कि टूलकिट भाजपा द्वारा बनाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के लेखक का डाटा दिखा रही है और उसे फेक डॉक्यूमेंट से जोड़ रही है।
Let’s be clear We made a research note on Central Vista for the party It’s genuine & fact-based. I tweeted yesterday that “COVID19 toolkit" is FORGED & is a MADE in BJP product. Patra is showing metadata/author of a real document & attributing it to a FAKEhttps://t.co/qHc52C8DWw
— Rajeev Gowda (@rajeevgowda) May 19, 2021
इससे पहले यह सामने आया था कि सेंट्रल विस्टा से संबंधित डॉक्यूमेंट सौम्या वर्मा द्वारा बनाया गया जो कि कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा की सहयोगी हैं। डॉक्यूमेंट लीक होने के बाद कांग्रेस ने यह दावा किया कि यह डॉक्यूमेंट नकली है और एफआईआर कराने की धमकी भी दी लेकिन अब कांग्रेस के ही नेता ने यह स्वीकार किया है कि एक डॉक्यूमेंट असली है। राजीव गौड़ा द्वारा शेयर किए गए डॉक्यूमेंट (जिन्हें गौड़ा ने सही बताया है) और दूसरे डॉक्यूमेंट के 'हेडर और फुटर' में पूरी समानता दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया वायरल हो रहा टूलकिटको लेकर भाजपा नेताओं ने दावा किया कि ये कांग्रेस पार्टी का टूलकिट है। इस 'टूलकिट' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को कोरोना के प्रबंधन में असफल रहने का दावा करते हुए इसके पीछे कुम्भ मेला, चुनावी रैलियों और सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ठहराया है। टूलकिट में नेताओं को बताया गया है कि कैसे देश के विभिन्न कोने में मोदी सरकार को घेरना है। साथ ही हरिद्वार में लगे कुम्भ को कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' करार देते हुए लिखा गया है कि भाजपा अपने फायदे के लिए हिन्दू धर्म का राजनीतिकरण करती है। वहीं टूलकिट में ईद पर सख्त हिदायत दी गई है कि ईद में जुटने वाली भीड़ विभिन्न परिवारों और समुदायों का एक सुखद मिलन समारोह है।