Hindi News

indianarrative

‘कट्टरपंथी इस्लाम’ की राह पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी! जय श्रीराम कहने वालों को कहा राक्षस

कट्टरपंथी की राह पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी!

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का दिमाग कट्टरपंथी की तरह काम करने लगा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जयश्रीराम कहने वालों को राक्षस बता दिया है। दरअसल अल्वी यूपी के संभल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां बोलते हुए उन्होंने राम के बहाने BJP पर निशाना साधा। उन्होंने रामायण का एक प्रसंग सुनाते हुए जय श्रीराम कहने वालों की तुलना राक्षस से कर डाली।  इस बयान से पहले राशिद अल्वी ने रामायण के उस प्रसंग का जिक्र किया, जब संजीवनी बूटी लेने के लिए हनुमानजी हिमाचल जा रहे थे और संत के वेष में एक राक्षस ने उन्हें रोकने का मायाजाल रचा था।

अल्वी के इस बयान पर BJP ने भी पलटवार किया है। BJP की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अल्वी के बयान का वीडियो शेयर कर कहा है कि सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी जय श्रीराम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। दरअसल सलमान खुर्शीद ने BJP के कुछ लोगों की ओर इशारा करते हुए जयश्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है। अल्वी ने कहा कि जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे तो वैद्य के कहने पर हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे। उस समय राक्षस नीचे बैठकर जय श्रीराम का नारा लगा रहा था। इसे सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे। राक्षस ने हनुमान जी का कीमती वक्त खराब करने के लिए जय श्रीराम जपने से पहले उन्हें स्नान करने भेज दिया था। उस राक्षस की तरह अब भी कुछ लोग भगवान श्रीराम का नाम जप रहे हैं।

 

अल्वी ने कहा है कि हम भी देश में रामराज्य चाहते हैं, लेकिन जिस राज्य में बकरी और शेर एक घाट पर पानी पीते हों वहां नफरत कैसे हो सकती है। अल्वी ने कहा कि जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों को जो लोग गुमराह करते हैं, उनसे सावधान रहना चाहिए। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'आज भी कई लोग जयश्रीराम का नारा लगाते हैं, वह मुनि नहीं हैं, निशिचर (राक्षस) हैं, इसलिए होशियार रहने की जरुरत है।' कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का सिर्फ यह बयान ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद राशिद अल्वी ने सफाई दी है।

अल्वी के बयान से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'Sunrise over Ayodhya' पर हंगामा हो रहा है। दरअसल खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। खुर्शीद की ये किताब बुधवार को लॉन्च हुई और 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई थी।